अब सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करना पडे़गा मंहगा

9/21/2018 1:16:00 PM

उज्जैन : शहर का  माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ प्रशासन और पुलिस सख्त है। इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि शहर के 220 लोगों को धारा 108 के तहत नोटिस जारी कर आखिरी चेतावनी जारी की है कि वे सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश न करें। सोशल मीडिया पर भी ऐसी पोस्ट को आगे बढ़ाना महंगा पड़ सकता है। पुलिस प्रशासन ने ऐसे लोगों को भी आगाह किया है कि नोटिस के बाद सीधे जेल की हवा खानी पड़ सकती है।
PunjabKesari
ऐसे लोगों के खिलाफ रासुका भी लगाई जाएगी। मस्जिद क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को ये नोटिस थमाए गए हैं। एसपी सचिन अतुलकर ने इसकी अनुशंसा की थी। यह पहला मौका है जब धारा 108 के तहत इतने नोटिस एक साथ जारी किए गए। दंड प्रक्रिया की धारा 108 के तहत राजद्रोहात्मक बातों को फैलाने वाले लोगों से सदाचार के लिए प्रतिभूति का प्रावधान है। कलेक्टर मनीषसिंह ने कहा- शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये नोटिस जारी किए गए हैं। इसके बाद भी किसी शरारती तत्व ने प्रशासन व पुलिस के काम में बाधा पहुंचाई तो जेल भेजने की कार्रवाई होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News