2019 लोकसभा चुनावः सीटों के बंटवारे को लेकर बोले RJD नेता- RJD-कांग्रेस के बीच कोई समस्या नहीं

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 06:48 PM (IST)

पटनाः आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर जहां एक तरफ बिहार एनडीए में चर्चाओं का दौर जारी है वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन में भी सीटों के बंटवारे को लेकर हलचल मच गई है। इस पर राजद नेता ने बयान जारी करते हुए कहा कि राजद-कांग्रेस में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का लक्ष्य भाजपा को 2019 में सत्ता से उखाड़ फेंकना है। 

सीटों के बंटवारे पर राजद नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा कि ताकत के हिसाब से पार्टियों में सीटों का बंटवारा किया जाएगा। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलेते हुए कहा कि वह हताशा के चलते राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सहित पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। 

राजद नेता ने कहा कि 30 सितंबर से 15 अक्तूबर तक पार्टी महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया और जय प्रकाश नारायण को समर्पित अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि राजद के द्वारा जनवरी 2019 से जन आंदोलन और जेल भरो अभियान की शुरूआत की जाएगी। इस अभियान के तहत राजद के द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static