RJD ने 22 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, लालू ने अपनी दो बेटियों को दिया टिकट

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 12:31 AM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए 22 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा मंगलवार को कर दी। राजद के केंद्रीय और राज्य संसदीय बोडर् द्वारा प्रत्याशी चयन एवं निर्णय लेने के लिए अधिकृत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर अपनी स्वीकृति दी है। इसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के हस्ताक्षर से सूची देर शाम जारी कर दी गई। सूची में लालू प्रसाद यादव की दोनों बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य का नाम भी शामिल है। 

पार्टी ने पाटलिपुत्र से मीसा भारती, सारण से रोहिणी आचार्य, गया से कुमार सर्वजीत पासवान, नवादा से श्रवण कुमार कुशवाहा, जमुई से अर्चना रविदास,.बांका से जय प्रकाश यादव, पूर्णिया से बीमा भारती, दरभंगा से ललित यादव, बक्सर से सुधाकर सिंह, सुपौल से चंद्रहास चौपाल, वैशाली से विजय कुमार शुक्ला उफर् मुन्ना शुक्ला, औरंगाबाद से अभय कुमार कुशवाहा हाजीपुर से शिवचंद्र राम, अररिया से शाहनवाज आलम, जहानाबाद से सुरेंद्र प्रसाद, मुंगेर से अनीता देवी महतो, उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता, सीतामढ़ी से अर्जुन राय, मधुबनी से अली अशरफ फातमी, वाल्मीकिनगर से दीपक यादव, शिवहर से रितू जायसवाल और मधेपुरा से कुमार चन्द्र दीप को अपना उम्मीदवार बनाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News