छात्रों को अपराध से दूर रखने के लिए दी जाएगी ट्रेनिंग

9/20/2018 5:30:30 PM

छतरपुर : स्कूली बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनाने व अपराध से दूर रखने के लिये देशभर में शुरु की जा रही पुलिस स्टूडेंट कैडेट योजना छतरपुर जिले में भी शुरु की जा रही है। केन्द्रीय गृहमंत्रालय की योजना के अनुसार मिडिल स्कूल के छात्र-छात्राओं को पुलिस की शिक्षा दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत जिले के 24 स्कूलों के 480 बच्चों को पुलिस के अफसर प्रशिक्षण देंगे। विशेषज्ञों के द्वारा इन बच्चों को अनुशासन और कानून का पाठ पढ़ाया जाएगा। यह ट्रेनिंग दो साल तक चलेगी। इस ट्रेनिंग को पूरा करने वाले बच्चे पुलिस कैडेट के रुप में तैयार होंगे।PunjabKesariकेन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा शुरु की गई इस योजना के तहत 8वीं और 9वीं में पढऩे वाले छात्रों को ट्रेनिंग दी जाऐगी। इनडोर ट्रेनिंग के अंतर्गत बच्चों को व्यक्तित्व विकास, अनुशासन, कानून का महत्तव, सामाजिक मूल्यों से संबंधित ऐसे विषय पढ़ाए जाएंगे, जिनसे बच्चों में जिम्मेदारी का भाव विकसित हो। सभी स्कूलों से चुने गऐ 20-20 छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट पुलिस कैडेट बनाया जाएगा। ट्रेनिंग चालू करने से पहले प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर अंतिम रुपरेखा तैयार की गई है। कुछ ही समय में ट्रेनिंग चालू कर दी जाऐगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News