लोकायुक्त का शिकंजा, पटवारी को रंग हाथों रिश्वत लेते पकड़ा

9/20/2018 5:03:49 PM

दमोह : सरकार के सिंगल विंडो के वादे के बाद भी भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग रही है।एक बार फिर बही बनाने के एवज में एक पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। मामला दमोह जिले के तेजगढ़ थानांतर्गत इमलिया घमारा गांव का है। जानकारी के अनुसार घमारा गांव निवासी किसान भान सिंह काफी लंबे समय से बही बनवाने के लिए पटवारी के चक्कर लगा रहा था।
PunjabKesariलेकिन पटवारी उन्हें बहाने बनाकर उनका काम करने से इनकार कर देता था। एक दिन पटवारी पुष्पेन्द्र सिंह ने किसान से 1200 रुपए की मांग की। गरीब किसान ने पटवारी से उसके पास 200 रुपए होने की बात कही। लेकिन पटवारी अपनी मांग पर अटका रहा। काफी समय बीत जाने के बाद किसान ने पटवारी की शिकायत लोकायुक्त में की। सागर लोकायुक्त पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पटवारी के घर कार्रवाई करने की योजना बनाई। लोकायुक्त ने किसान को 200 रुपए के 6 नोटों के साथ पटवारी के घर भेजा। जैसे ही पटवारी ने नोट गिने और पेंट में रखे लोकायुक्त ने उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी पेंट को भी जब्त किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News