जेएनयू में चुप्पी, छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर कर्फ्यू लगाने का आरोप लगाया

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 09:31 AM (IST)

नई दिल्ली: आरएसएस से संबद्ध एबीवीपी और वामपंथी सदस्यों के बीच जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कथित हिंसा के एक दिन के बाद पूरे परिसर में खामोशी छाई रही। छात्रों ने प्रशासन पर कर्फ्यू लगाने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसा लग रहा है कि वे ‘आपातकाल के दौर में रह रहे हैं।’’          


जेएनयू प्रशासन ने कहा कि इसके छात्र संघ के सदस्यों ने कुछ बयान दिये हैं जिसके कारण उन्हें पीड़ा हुई है। पुलिस और अद्र्धसैनिक बलों को लगातार विश्वविद्यालय के द्वार पर तैनात किया गया है और बाहरी लोगों एवं मीडियार्किमयों को परिसर के अंदर प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News