50 हजार घरों में लगेंगी गीले कचरे से खाद बनाने की यूनिट, होगा ये फायदा

9/18/2018 11:44:23 AM

इंदौर :  नगर निगम ने स्वच्छता सर्वे और थ्री-आर (रियूज, रिसाइकिल और रिड्यूस) के तहत कुछ बड़ी योजनाएं हाथ में ली हैं। अगले तीन महीने में 50 हजार घरों में गीले कचरे से खाद बनाने के लिए होम कंपोस्टिंग यूनिट लगवाने का लक्ष्य तय किया गया है। नगर निगम के सभी अफसरों और कर्मियों को 15 अक्टूबर तक होम कंपोस्टिंग यूनिट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। निगम का दावा है कि इससे जहां कचरे की परिवहन लागत घटेगी और वहीं प्रदूषण कम करने की दिशा में भी प्रभावी काम हो सकेगा।
PunjabKesariमहापौर मालिनी गौड़ और निगमायुक्त आशीष सिंह ने निगम की टीम को जल्द से अभियान से जुड़ने के आदेश दिए हैं और दोनों ने व्यक्तिगत स्तर पर भी लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रयास शुरू किए हैं। निगम ने इंदौर में हुई थ्री-आर कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत होम कंपोस्टिंग यूनिट को बढ़ावा देने का एलान किया था। आयुक्त ने आदेश जारी कर निगम के स्थायी, विनियमित अधिकारियों, कर्मियों को 15 अक्टूबर तक होम कंपोस्टिंग यूनिट स्थापित कराने संबंधी प्रमाणपत्र लेकर उसे स्वच्छ भारत मिशन ऑफिस में सुप्रीटेंडिंग इंजीनियर को उपलब्ध कराने को कहा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News