स्वाइन फ्लू से जिले में पहली मौत, स्वास्थ्य विभाग ने अपनाया लापरवाह रवैया

9/16/2018 6:13:24 PM

ग्वालियर : शहर के दौलतगंज क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी जगदीश प्रसाद गोयल की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। एक सप्ताह पहले उन्हें सर्दी जुकाम कि शिकायत के चलते शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन जब हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। तो  घरवाले उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में ले गए, यहाँ इनका  उनका ब्लड सैंपल लिया गया। जिसमें स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आया। जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। इस सीजन  में स्वाइन फ्लू से किसी व्यक्ति की यह पहली मौत है।
PunjabKesari
स्वाइन फ्लू से शहर में ये पहली मौत है लेकिन स्वास्थ्य विभाग को अभी कोई चिंता नहीं है। अभी तक शहर में इससे बचाव की किसी तरह की तैयारी स्वास्थ्य विभाग नहीं कर रहा है। हालांकि सीएमएचओ डॉ मृदुल सक्सेना शर के लोगों को नसीहत जरूर दे रहे हैं कि सर्दी जुकाम और जोड़ों में दर्द के साथ सांस लेने में परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सीय परामर्श लें। क्योंकि यह स्वाइन फ्लू भी हो सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News