ये है पहली महिला ऑटो ड्राइवर, इसके ऑटो में CM शिवराज भी कर चुके हैं सफर

9/16/2018 2:45:49 PM

भोपाल : महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नहीं है। एक ऐसी मिसाल कायम की है  भदभदा रोड स्थित कलखेड़ा निवासी तलत ने। यह भोपाल की पहली महिला ऑटो ड्राइवर हैं।  शहर में सिर्फ पांच महिलाओं के पास ही गाड़ी चलाने के लिए कमर्शियल लाइसेंस है, जिनमें तलत जहां का नाम भी शामिल है। तलत के अनुसार उन्होंने करीब 2 महीने पहले ही ऑटो चलाना शुरू किया है। 2 साल की ट्रेनिंग के बाद मार्च 2018 में तलत ने ऑटो चलाना शुरू किया था और अब इस काम को पूरे मन के साथ करती हैं. तलत के मुताबिक 'वह यह काम करती हैं क्योंकि उन्हें यह करना पसंद है न कि इसलिए कि उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है।'
PunjabKesariतलत राजधानी में सुबह से ही अपना ऑटो लेकर निकल जाती हैं और दिनभर के बाद शाम 7 बजे तक घर आ जाती हैं। तलत बताती है कि दिनभर ऑटो चलाने से उनकी 500 से 700 रुपये इनकम हो जाती है। तलत के ऑटो की पहली सवारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे। तलत के इस कदम से खुश होकर सीएम शिवराज तलत को प्रोत्साहित करने के लिए उनके रिक्शे में सवारी कर चुके हैं और उन्हें राज्य की 'पिंक फ्लीट' पहली महिला ड्राइवर होने की बधाई भी दे चुके हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News