लाठीचार्ज के बाद दर्जनों छात्र अस्पताल में हैं भर्ती,  2 भोपाल रेफर

9/16/2018 12:17:28 PM

सागर :  BMC में इलाज के दौरान हुई यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत के बाद हुए बवाल के बीच पुलिस लाठीचार्ज में घायल छात्रों में से दो छात्रों को भोपाल रेफर कर दिया गया है। करीब दर्जन भर छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जो शहर के अलग-अलग हॉस्पिटल्स में भर्ती हैं। इनमें से कुछ छात्रों को सिर में 10 से 12 तो कुछ को 5 से 7 टांके आए हैं।
PunjabKesari
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों व हॉस्टल के लड़कों द्वारा यूनिवर्सिटी के छात्रों से की गई मारपीट के बाद डर की वजह से यूनिवर्सिटी के छात्र वहां इलाज कराने भी नहीं जा रहे हैं। इस हंगामे के बाद कुछ छात्रों को उनके परिजन आकर वापस घर ले गए हैं। इतनी बड़ी घटना के बाद शनिवार को यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्रों से मिलने व उनकी तकलीफ जानने प्रॉक्टर, सुरक्षा अधिकारी, डॉक्टर से लेकर एक भी जिम्मेदार नहीं पहुंचा। लाठीचार्ज के बाद शुक्रवार देर रात तक भी यूनिवर्सिटी के छात्र डॉक्टर के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें महज एक कम्पाउंडर के भरोसे ही हॉस्टल में इलाज करना पड़ा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News