अब ई-कार्ड से निजी अस्पताल में भी हो सकेगा कैशलेस इलाज

9/14/2018 12:35:16 PM

उज्जैन : आयुष्मान भारत योजना में प्रोवीजनल ई-कार्ड बनवाकर मरीज देश के किसी भी निजी अस्पताल में केशलैस इलाज करवा सकेंगे। उज्जैन में यह कार्ड जिला अस्पताल की सेठी बिल्डिंग के कक्ष-4 में आयुष्मान मित्र काउंटर 24 घंटे संचालित होगा। जहां मरीज ई-कार्ड बनवा सकेंगे। अब तक चार मरीजों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। 13 दिन बाद शुरू होने वाली इस योजना में जिले के सिविल अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों का रजिस्ट्रेशन हो गया है। एक माह बाद एजेंसी फिक्स होगी, जो इसका संचालन करेगी
    PunjabKesariआयुष्मान भारत योजना में जिले के 202332 पात्र परिवार पाए गए हैं। उन्हें केशलैस इलाज मिल सकेगा। योजना 25 सितंबर से शुरू होगी, जिसमें कैंसर, हड्डी व दूरबीन
पद्धति के ऑपरेशन उज्जैन के निजी अस्पतालों में हो सकेंगे। निजी अस्पतालों को योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए खुद ही भोपाल में आवेदन करना होगा। जिला मलेरिया अधिकारी व आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी अविनाश शर्मा ने बताया राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत भारत सरकार की यह योजना है, जिसमें हर साल पात्र परिवार 5 लाख रुपए का इलाज निजी अस्पतालों में करवा सकेंगे। बीमा की प्रीमियम राशि शासन जमा करेगी। यह योजना कैश लेस है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News