स्टेशन स्वच्छता रैंकिंग के टॉप-30 में भी शामिल नहीं इंदौर

9/11/2018 3:44:40 PM

इंदौर : इंदौर भले ही स्वच्छता की रैंकिंग में नंबर वन पर रहा हो, लेकिन रेलवे स्टेशन की स्वच्छता में टॉप-30 में भी शामिल हो सका है। पिछले साल इसकी रैकिंग 27 थी, लेकिन इसमें सुधार होने के बजाय यह घटकर 33वें स्थान पर पहुंच गई। वहीं रतलाम मंडल का कोई और स्टेशन भी इस रैकिंग में जगह नहीं बना सका। अब सभी स्टेशनों पर सफाई अभियान चलाकर इनकी स्थिति सुधारने की दिशा में काम शुरू किया जाएगा।

PunjabKesariरेलवे ने इस बार फैसला लिया है कि वह गांधी जयंती के 17 दिन पहले से ही स्वच्छता अभियान शुरू करेगा। 15 सितंबर से शुरू होने वाले इस अभियान में रोज अलग-अलग कार्यक्रम होंगे जिसमें रेलवे स्टेशन, कॉलोनी, अस्पताल और पानी को स्वच्छ रखने को लेकर वर्कशॉप और नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जा रहे हैं। 16 सितंबर- NGO व समाजसेवी संस्थाओं द्वारा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News