धूम मचाएगी Royal Enfield, 200 और शहरों में पहुंचेगा बुलेट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 03:10 PM (IST)

नई दिल्लीः बुलेट बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने देश भर में स्टोरों की संख्या बढ़ाने और नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है। रॉयल एनफील्ड छोटे शहरों में कदम रखने के लिए तैयार है। मौजूदा समय में इसके 600 शहरों में 850 स्टोर हैं। अब कंपनी 200 और शहरों तक पहुंचने की योजना बना रही है। कंपनी के मुताबिक, वह यह योजना पांच साल में पूरी करेगी और हर साल 100 से 120 रॉयल एनफील्ड स्टोर्स खोलना जारी रखेगी।

हालांकि, वैश्विक ब्रांड हार्ले डेविडसन और ट्रायंफ भारत में रॉयल एनफील्ड के बाजार पर नजर बनाए बैठे हैं। इसलिए भविष्य में कड़े मुकाबले को देखते हुए रॉयल एनफील्ड 650 सीसी बाइक लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्टों के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड तीन से पांच साल में 350 सीसी और 650 सीसी और इससे ऊपर की दर्जनों बाइक लॉन्च करने पर भी विचार कर रही है। इस साल दिसंबर तक रॉयल एनफील्ड बारत और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बाइक लॉन्च करेगी। कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत तीन लाख रुपए से शुरू होगी। वहीं, रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News