Kundli Tv- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: इन बातों का ध्यान रखकर करें नंदलाल का पूजन

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 12:35 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
जैसे कि सब जानते हैं इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 2 और 3 सिंतबर को मनाया जा रहा है। इस दिन बाल गोपाल की विशेष तरह से पूजा-अर्चना की जाती है। लेकिन बहुत से एेसे लोग हैं जिन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है कि इसदिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। लेकिन शास्त्रों में इसके बारे में अच्छे से वर्णन किया गया है। ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार कान्हा के पूजन और व्रत करने के कुछ तरीके और नियम बताए गए हैं। इसके साथ कुछ अन्य जरूरी बातें भी बताई गई हैं। जिनमें बताया गया है कि जन्माष्टमी व्रत कैसे करना चाहिए और कौन से काम नहीं  करने चाहिए। 
PunjabKesari
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी-
जन्माष्टमी पर व्रत के साथ भगवान की पूजा और दान करने से हर तरह की परेशानियां दूर हो जाती है।

इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की प्रीति और भक्ति के लिए उपवास करें।

अपने घर को खास तरीके से सजाएं।
PunjabKesari
सुन्दर पालने में बालरूप श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित करें। 

रात 12 बजे श्रीकृष्ण की पूजन के बाद प्रसाद बांटें।

विद्वानों, माता-पिता और गुरुजनों के चरण स्पर्श करें।

इस बात का ध्यान रखें कि इस दिन परिवार में कोई भी किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन न करें।
PunjabKesari
सूर्याेदय से पहले उठें और पूरे दिन झूठ न बोलें। किसी को परेशान न करें और मांस-मदिरा और तामसिक चीजों से दूर रहें।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन 'श्रीकृष्ण जन्म-कथा' पठन/श्रवण/मनन का भी विशेष पुण्यलाभ मिलाता है।
बलराम जयंती पर ये उपाय बच्चे को बनाएगा Healthy !! (देखें Video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News