ऑनलाइन विवादों के निबटारे के लिए इस देश में खुली पहली इंटरनेट अदालत

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 11:16 AM (IST)

बीजिंगः बीजिंग में ऑनलाइन विवादों के निबटारे के लिए पहली इंटरनेट अदालत का गठन किया जा रहा है।सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग में बनने वाली इस अदालत के लिए कल बीजिंग नगरपालिका की जन महाधिवेशन की 15वीं स्थाई समिति के सत्र में मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है।सत्र में 50 साल के झांग वेन को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया । 40 अन्य लोगों को न्यायाधीश नियुक्त किया गया।

बीजिंग के साथ ही गुआंगझोउ प्रांत में भी एक इंटरनेट अदालत की योजना है। चीन में पिछले साल अगस्त में हांगझोउ में पहली इंटरनेट अदालत स्थापित की थी।      रिपोर्ट के अनुसार इस अदालत में न्यायाधीशों की औसत उम्र 40 साल और संबंधित क्षेत्रों में 10 साल से ज्यादा का अनुभव है। 75 प्रतिशत स्नातक हैं।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News