शरीफ ने जेल में मनाया पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस, काटा केक

punjabkesari.in Wednesday, Aug 15, 2018 - 12:57 PM (IST)

इस्लामाबाद: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी और दामाद ने उच्च सुरक्षा वाली आदियाला जेल में केक काट कर अपने देश का स्वतंत्रता दिवस मनाया। जिसके बाद शरीफ ने जेल में भाषण देते हुए देश वासियों को शुभकामनाएं दी। 
PunjabKesari
शरीफ अपनी बेटी मरियम (44), और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मुहम्मद सफदर (54) के साथ आदियाला जेल में क्रमश: दस साल साल, सात साल और एक साल की सजा काट रहे हैं। इन लोगों को एक जवाबदेही अदालत ने लंदन में चार लग्जरी फ्लैटों के स्वामित्व को लेकर छह जुलाई को दोषी करार दिया था। जेल के एक अधिकारी के हवाले से समाचारपत्र डॉन ने खबर दी है कि 10-10 पाउंड वजन के तीन केक जेल लाये गये और पूर्व प्रधानमंत्री ने इसका भुगतान किया और कुछ कैदियों के आग्रह पर भाषण दिया। 

PunjabKesari
बता दें कि पाकिस्तान ने कल अपना 72 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। पीएमएल-एन के नेताओं ने देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना भी की। खबर में शरीफ को यह कहते हुए उद्धृत किया गया कि हमारे पूर्वजों ने पाकिस्तान के लिए अनमोल बलिदान दिया है और अगर जरूरत पड़ी तो हम भी ऐसे बलिदान देने में पीछे नहीं हटेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News