बूढे लोगों से परेशान है ये देश, सरकार कप्लस से कर रही ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 05:18 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः चीन ने अपनी बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण करने के लिए 'वन चाइल्ड' की पॉलिसी लागू की थी।  2015 तक 'वन चाइल्ड' की पॉलिसी चलती रही लेकिन फिर इस नियम में कुछ ढील देते हुए दो बच्चे पैदा करने की छूट दी गई। चीन के एक सरकारी अखबार में छपे एक संपादकीय लेख में कहा गया कि बच्चे पैदा करना पारिवारिक मामला है लेकिन एक राष्ट्रीय मामला भी है।
PunjabKesari
इस लेख में कपल्स को ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है, इसके साथ ही युवाओं को परिवार शुरू करने के लिए सक्षम बनाने के लिए सरकार की तरफ से कदम उठाए जाने की अपील की गई है।
PunjabKesari
चीन की सरकार के मुखपत्र पीपल्स डेली में छपे लेख में चेतावनी देते हुए कहा है कि निम्न प्रजनन दर का अर्थव्यवस्था और समाज पर नकारात्मक असर दिखना शुरू हो गया है। बूढ़ी आबादी की समस्या से निपटने के लिए चीन की सरकार ने 'दो बच्चों की नीति' से पीछे हटने के संकेत भी दिए हैं और बच्चे पैदा करने को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों में भी ढील देने की सोच रही है।
PunjabKesari
चीन में बुजुर्ग आबादी बढ़ती जा रही है, घटती जन्म दर की वजह से आने वाले वक्त में चीन की विकास की गाड़ी भी पटरी से उतर सकती है। वहां की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक, 2016 में चीन की कुल आबादी 134.7 करोड़ थी और 2017 में इसकी जनसंख्या बढ़कर 139 करोड़ हो गई।
PunjabKesari
80 और 90 के दशक में ओल्ड डिपेंडेंसी रेशियो (कामगार आबादी पर निर्भर बुजुर्ग आबादी का अनुपात) 8.3 था. अब यह 15.9 है। इससे चीन के कामगार युवाओं पर बोझ बढ़ा है। इसके अलावा चीन की सरकार पर अपने वृद्ध नागरिकों के लिए पेंशन स्कीम्स और हेल्थ केयर स्कीम चलाने का दबाव भी बढ़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News