इलेक्ट्रिक शॉक देते वक्त लगी आग, मौत

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 12:52 PM (IST)

उज्जैन : आरडी गार्डी अस्पताल में मरीज के साथ हुई लापरवाही से मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मुल्लापुरा निवासी भगवतीप्रसाद को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीती सुबह तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे आईसीयू में रखा गया। जहां वेंटिलेटर पर इलेक्ट्रिक शॉक देते वक्त स्पार्किंग से आक्सीजन मास्क में आग लग गई और मरीज़ की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

सूचना मिलते ही चिमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही परिजनों को अस्पताल प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पुलिस के मुताबिक शॉक देने वाली मशीन कंस्ट्रेटेड आक्सीजन के पास रखी हुई थी। स्पार्किंग से आग लगने पर मास्क में धुंआ भर गया और दम घुटने से भगवतीप्रसाद की मौत हो गई।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News