रत्न-आभूषण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बनेगी राष्ट्रीय परिषद

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में रत्न एवं आभूषण क्षेत्र की वृद्धि को बल देने के लिए एक राष्ट्रीय घरेलू परिषद गठित की जाएगी। केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘रत्न व आभूषण के लिए घरेलू परिषद गठित करने के संबंध में परामर्श बैठक की गई। परिषद को समावेशी, लोकतांत्रिक बनाने के लिए भी भागीदारों से चर्चा हुई।’’

रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद के एक अधिकारी ने कहा कि परिषद बनाने का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर एक ऐसा संगठन बनाना है जिसमें राज्यों व क्षेत्रीय संगठनों के सदस्य शामिल हो सकें। घरेलू परिषद निर्यात तथा घरेलू स्तर पर वृद्धि को बढ़ावा देने समेत सभी मुद्दे पर काम करेगी। रत्न व आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद के आंकड़ों के अनुसार 2016-17 में निर्यात 35.47 अरब डॉलर रहा।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News