Fortis हेल्थकेयर की खरीद के लिए बोलियां जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 12:52 PM (IST)

नई दिल्लीः नकदी के संकट से जूझ रही फोर्टिस हेल्थकेयर ने कंपनी की खरीद के लिए प्रतिबद्ध बोलियां जमा कराने की अंतिम तिथि 28 जून तक बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि कंपनी अपने लिए खरीदार ढूंढने की प्रक्रिया में है। हीरो समूह के मुंजाल और डाबर समूह के बर्मन परिवार ने संयुक्त तौर पर कंपनी में निवेश की पेशकश की थी जिसे कंपनी के निदेशक मंडल ने शुरुआत में स्वीकार लिया था।

इसके अलावा कंपनी को खरीदने के लिए तीन और निवेशकों की बोलियों का चयन किया गया था जिनमें मनिपाल-टीपीजी कंपनी समूह और मलेशिया का आईएचएच हेल्थकेयर बरहाद और रेडिएंट लाइफ केयर की बोलियां शामिल हैं। बाद में कंपनी ने मुंजाल-बर्मन के संयुक्त निवेश प्रस्ताव को खत्म करते हुए फिर से समयबद्ध नीलामी प्रक्रिया शुरु की थी। शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार इसके तहत बाध्यकारी बोलियां जमा कराने की अंतिम तिथि 14 जून थी जिसे बढ़ाकर अब 28 जून 2018 कर दिया गया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News