निपाह वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, रखें ये सावधानी

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 10:44 AM (IST)

इंदौर : देशभर में निपाह वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वहीं प्रदेश में सरकार भी इस खतरनाक एनआईवी वायरस को लेकर अलर्ट है। सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर प्रदेश के सभी जिलों को सतर्कता बरतने को कहा। इसी कड़ी में इंदौर के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी एचएन नायक ने भी निर्देष जारी किए। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से ऐसे फल न खाने की हिदायत दी। जिसमें किसी कीड़े ने छेद कर दिया गया हो। आशंका जताई जा रही है कि ये इसकी वजह चमगादड़ हो सकता है।

गौरतलब है निपाह जैसे संक्रामक रोग के चलते केरल में अब तक तेरह से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और डेढ़ सौ से ज्यादा मरीजों का इलाज जारी है। जिले के सभी शासकीय एवं निजी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई संदिग्ध मरीज आए तो तत्काल इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी जाए। साथ ही अगर कोई मरीज तेज़ बुखार, बार-बार बेहोशी और जी मचलाना जैसे लक्षणों का शिकार होता है। तो वह नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करवाएं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News