चीन के दो दिवसीय दौरे पर वुहान पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 10:46 PM (IST)

इंटरनेशल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर चीन के वुहान शहर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत में चीन ने कहा कि ऐसा स्वागत होगा कि भारत चौंक जाएगा। 
 

यह पहली बार है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग किसी राष्ट्राध्यक्ष के लिए दो दिन तक राजधानी बीजिंग से बाहर होंगे। इससे पहले वह सिर्फ बहुपक्षीय सम्मेलनों में हिस्सा लेने के लिए बीजिंग से बाहर होते थे। यह दोनों देशों के बीच पहली द्वपक्षीय वार्ती है जो बीजिंग के बाहर होगी। इस मुलाकात को लेकर अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा है कि जिनपिंग का मोदी के स्वागत के लिए बीजिंग से बाहर जाना अपने आप में इस यात्रा के महत्व को दर्शाता है।

चीन के उप विदेश मंत्री कांग जुआनयू ने कहा है कि चीन अपने स्वागत से भारत को चौंका देगा। मोदी का शानदार रेड कार्पेट स्वागत होगा। कांग के अनुसार वुहान शहर के अनौपचारिक माहौल को इसलिए चुना गया है ताकि दो दोस्तों के बीच दिल से दिल की बात हो सके। प्रधानमंत्री के साथ जिनपिंग यहां दो दिन तक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह स्वयं पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News