व्हाइट हाउस ने कहा -अमरीका को बेवकूफ न समझे किम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 04:19 PM (IST)

वॉशिंगटन: व्हाइट हाउस ने कहा कि उत्तर कोरियाजब तक अपने परमाणु और मिसाइल कायक्रमों का विखंडन करने की ओर कदम नहीं उठाता, तब तक अमरीका उसे कोई रियायत नहीं देगा। उत्तर कोरिया पर अप्रत्यक्ष वार करते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा हुकाबी सैंडर्स ने कहा कि किम जोंग उन अमरीका को बेवकूफ समझने की भूल न करे।

CNN के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया द्वारा इस सप्ताहांत से पहले अपने परमाणु और मिसाइल परीक्षणों पर रोक लगाने के फैसले को प्रगति का सूचक माना था लेकिन   सारा सैंडर्स ने जोर देकर कहा कि अमरीका इस प्रक्रिया में भोलापन नहीं अपनाएगा और पिछले प्रशासन द्वारा की गई गलतियों को नहीं दोहराएगा। उन्होंने कहा, "हम उत्तर कोरिया को उसके शब्दों की तरह नहीं लेंगे।  उन्होंने कहा कि  हमारा लक्ष्य प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त होते देखना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News