छेड़छाड़ पीड़िता ने विधानसभा के बाहर किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस पर लगाए गंभीर आराेप

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 04:41 PM (IST)

लखनऊः योगी सरकार की पुलिस पर एक बार फिर सवालों को घेरे में है। इस बार तो छेड़छाड़ के आरोपी को बचाने के लिए पूरा पुलिस अमला ही पीड़िता के विरोध में उतर आया। छेड़छाड़ के आरोपी और प्रताड़ित करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सीएम योगी से शिकायत के बाद जब कोई नतीजा नहीं निकला तो पीड़िता ने विधानसभा के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया, लेकिन समय रहते ही मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ की रहने वाली वाइस प्रिंसिपल रश्मि विश्वकर्मा ने कैसरबाग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रिंसिपल विनोद अवस्थी पर 9 जुलाई, 2016 में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर कराया था। आरोपी प्रिंसिपल आरएसएस से जुड़ा हुआ है। इस बात की शिकायत पीड़िता ने पुलिस के बड़े अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री योगी के दरबार में भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते विधानसभा के सामने मंगलवार को पीड़िता ने आत्मदाह का प्रयास किया।
PunjabKesari
पीड़िता का आरोप है कि पुलिस भी विनोद अवस्थी के साथ मिली हुई है। उसने मुझपर मारने-पीटने का फर्जी केस किया है। मेरे पास उसके खिलाफ सारे सबूत हैं। हमारा केस भी चल रहा है। खुद कालिका प्रसाद ने मेरा मेडिकल करवाया है। उसके बाद मैं सीओ से भी मिलने गई। उन्होंने एफआईआर लगा दी। सीओ का कहना है कि कोई संलिप्तता नहीं मिली है। मैंने पुलिस को ग्वाही और गवाह दोनों दिए, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मुझे समझौते की धमकी भी दी। मुझ पर जबरदस्ती समझौता करवाने का दबाव भी बनाया गया। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static