अमेरिकी बाजारों पर दबाव, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 08:48 AM (IST)

नई दिल्लीः बॉन्ड यील्ड बढ़ने से अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला है। सोमवार को अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए हैं। अमेरिका में बॉन्ड यील्ड 2.99 फीसदी तक पहुंच गई है। अमेरिका में महंगाई बढ़ने से बॉन्ड कीमतें घटी हैं। माना जा रहा है कि महंगाई बढ़ी तो फेड जल्दी-जल्दी ब्याज दरें बढ़ाएगा।

फेसबुक, अमेजन, नेटफ्लिक्स सब गिरकर बंद हुए हैं। साथ ही एल्युमिनियम शेयरों की जमकर पिटाई देखने को मिली है। सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 14.25 अंकों की गिरावट के साथ 24,448.7 के स्तर पर, नैस्डैक 17.5 अंक यानि 0.25 फीसदी गिरकर 7,128.6 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स सपाट होकर 2,670.3 के स्तर पर बंद हुआ है।

एसजीएक्स निफ्टी 10550 के करीब
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 124 अंक यानि 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 22,212 के स्तर पर, हैंग सेंग 178 अंक यानि 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 30,434 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 40 अंक यानि करीब 0.4 फीसदी गिरकर 10,548.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.2 फीसदी लुढ़का है, जबकि ताइवान इंडेक्स 156 अंक यानि 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,541 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.25 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है। हालांकि शंघाई कम्पोजिट 23.5 अंक यानि 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 3,090 के ऊपर पहुंच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News