बिक्री बढ़ाने को डेवलपर घटा रहे मकानों की कीमतें

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 02:52 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के प्रमुख नौ शहरों में मकानों की कीमतें जनवरी-मार्च 2018 तिमाही में इससे पिछली तिमाही के मुकाबले औसत 7 फीसदी घट गई हैं क्योंकि बिक्री बढ़ाने के लिए डेवलपर प्रॉपर्टी की कीमतों में कटौती कर रहे हैं। यह बात रियल एस्टेट रिसर्च और एनालिटिक्स कंपनी प्रॉपइक्विटी ने कही। नौ शहरों में गुड़गांव, नोएडा, मुंबई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, बंगलूरू, ठाणे और चेन्नई शामिल हैं।

अनबिके मकानों की संख्या में 2% गिरावट
मकानों की बिक्री में हुए इजाफे के कारण आलोच्य अवधि में अनबिके मकानों की संख्या 2 फीसदी घटकर 5,95,074 रह गई, जो अक्तूबर-दिसंबर 2017 तिमाही में 6,08,949 थी। इस दौरान मकानों की बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 40,694 यूनिट रही, जो इससे एक तिमाही पहले 37,555 थी। प्रॉपइक्विटी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि आलोच्य तिमाही में भारती औसत कीमत 7 फीसदी घटकर 6,762 रुपए प्रति वर्गफुट से 6,260 रुपए प्रति वर्ग फुट पर आ गई।

बढ़ी नए मकानों की लांचिंग
मकानों की आपूर्ति के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि नौ शहरों में 2018 की प्रथम तिमाही में नए मकानों की लांचिंग 48 फीसदी बढ़कर 25,970 यूनिट रही, जो इससे पिछली तिमाही में 17,550 यूनिट थी। इस दौरान अधिकतर डेवलपरों ने अपने कारोबार को रेरा नियम और जीएसटी के अनुरूप ढाल लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News