स्थायी फैकल्टी न होने से इंडियन थिएटर की रिहर्सल करने का किया बायकॉट

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 01:40 PM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि): पंजाब यूनिवर्सिटी के इंडियन थिएटर विभाग के 15 स्टूडैंट्स ने वार्षिक प्रोडक्शन का बॉयकाट कर दिया है। स्टूडैंट्स ने बताया कि परमानैंट फैकल्टी न होने के कारण ऐसा किया। एम.ए. सैकेंड ईयर केदौरान उन्हें पूरे सिमैस्टर में विजिटिंग फैकल्टी की सुविधा नहीं मिली है। स्टूडैंट्स ने कहा कि उन्हें वार्षिकप्रोडक्शन तैयार करने में 8 दिन के बजाए 15 दिन का समय चाहिए। 

स्टूडैंट्स ने अपनी मांगों के लेकर वी.सी. प्रो. राजकुमार से मिलने की मांग की। हालांकि यहां स्टूडैंट्स को समय नहीं मिल पाया। इसके बाद स्टूडैंट्स ने डी.एस.डब्ल्यू., डी.यू.आई. और एस.वी.सी. से मुलाकत कर अपनी बात रखी। स्टूडैंट्स ने कहा किविभाग में एक ही रैगुलर फैकल्टी है। यह रैगुलर फैकल्टी ही विभाग में चेयरपर्सन है। इसलिए विभाग में जल्द ही रैगुलर फैकल्टी की नियुक्ति की जानी चाहिए। 

स्टूडैंट्स ने दिया मैमोरैंडम
-कम से कम 15 दिन के लिए एक्टिंग ट्रेनी की नियुक्ति की जाए, जो नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से क्वालिफाइड हो।
-एकेडमीक कमेटी में डिपार्टमैंट रिप्रजेंटेटीव को शामिल किया जाए।
-स्थाई फैकेल्टी की जल्द से जल्द नियुक्ति की जाए।
-डिपार्टमैंट के लाइब्रेरी को मैनटेन करने साथ लाइब्रेरिन की नियुक्ति की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News