उत्तरकाशी के इस गांव में पहली बार पहुंची बस, लोगों में खुशी का माहौल

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 05:36 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में एक ऐसा गांव है, जहां पर सड़क न होने के कारण लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे लेकिन अब उस गांव में पहली बार बस पहुंचने पर लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा।

जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिले में डुंडा ब्लॉक के सरतली गांव में ग्रामीण सड़क की सुविधा से वंचित थे। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए प्रशासन ने स्यालना बैंड से सरतली तक पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत 3.15 किमी. सड़क की स्वीकृति दे दी। इसका प्रथम चरण का कार्य मार्च में पूरा हुआ।

वहीं सड़क निर्माण पूरा होने के बाद पहली बार गांव में बस की सुविधा पहुंचाई गई। इस पर लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा और लोगों ने ढोल बजाकर बस का स्वागत किया। इसके साथ ही पीएमजीएसवाई के अधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया। बता दें कि सड़क ना होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static