पंजाब नेशनल बैंक ने राजेश यदुवंशी को नए कार्यकारी निदेशक रुप में चुना

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 09:35 PM (IST)

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार को बैंक ने राजेश कुमार यदुवंशी को बैंक का कार्यकारी निदेशक जानकारी दी है। उनकी नियुक्ति 15 अप्रैल से लागू है। बैंक ने कहा कि यदुवंशी के पास बैंकिंग उद्योग में काम करने का तीन दशक से ज्यादा का अनुभव है। इस दौरान वह भारत और विदेश में बैंकिंग क्षेत्र में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं। इससे पहले यदुवंशी देना बैंक में भी कार्यकारी निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं। यदुवंशी मैनेजमेंट प्रशिक्षु के रूप में 1985 में पीएनबी से जुड़े थे। इनकी नियुक्ति के साथ पंजाब नेशनल बैंक ने तीन कार्यकारी निदेशक हो गए हैं। दो अन्य कार्यकारी निदेशक एल वी प्रभाकर और ए के आजाद हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News