बठिंडा के अकाली प्रत्याशी को लेकर मनप्रीत चिंता न करें: बादल

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 11:17 AM (IST)

मलोट (गोयल): पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब प्रकाश सिंह बादल ने गांव डबवाली ढाब में पत्रकारों से बात करते हुए मनप्रीत सिंह बादल के उस बयान पर तंज कसा कि अकाली दल अध्यक्ष बठिंडा लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी का नाम तय नहीं कर पा रहा। 

बादल ने कहा कि मनप्रीत सिंह बादल व कांग्रेस को अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करनी चाहिए। उन्हें अकाली दल का प्रत्याशी कौन होगा यह चिंता नहीं करनी चाहिए। बादल ने एस.आई.टी. सदस्य आई.जी. कुंवर विजय प्रताप सिंह को हटाने के मामले में पुन: हमला करते हुए कहा कि उक्त अधिकारी सरकार के इशारे पर कांग्रेस को राजनीतिक फायदा पहुंचाने का कार्य कर रहा था। एस.आई.टी. का चेयरमैन व अन्य 2 सदस्य अपने पद पर कायम हैं पर उक्त अधिकारी इस ढंग से पेश आ रहा था जैसे वह एस.आई.टी. का चेयरमैन हो। उन्होंने कहा कि एस.आई.टी. सरकार के निर्देश पर काम करती है, यह कोई न्यायिक जांच नहीं हो रही। श्री बादल ने एक अन्य प्रश्र के उत्तर में कहा कि जलियांवाला बाग कांड एक बड़ी घटना थी जिसका सारे भारत को दुख है इसलिए ब्रिटिश सरकार को इस पर खुद ही माफी मांगनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News