शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 38379 और निफ्टी 11537 पर खुला

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 10:11 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज की कारोबार की शूरूआत में सेंसेक्स 15.53 अंक यानि 0.04  प्रतिशत बढ़कर  38,379.00 पर और निफ्टी  5.10  अंक यानि 0.04  प्रतिशत बढ़कर 11,537.50  पर खुला। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,215 के नीचे नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज जोश नहीं दिख रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 15191.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

आज के कारोबार में बैंक शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 29670 के स्तर पर दिख रहा है। हालांकि आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों से बाजार को सहारा मिल रहा है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.9 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.26 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और मीडिया शेयरों में आज सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.55 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.41 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 1 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.40 फीसदी और मीडिया इंडेक्स में 2.3 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 4.34 अंक यानि 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 38360 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 7.60 अंक यानि 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 11525 के आसपास कारोबार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News