राहुल गांधी का नया तंज- ‘मित्रों’ वाला राफ़ेल है, महंगा तेल है, सवाल करो तो जेल है

punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 09:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राफेल सौदे की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराए जाने की कांग्रेस की मांग के बीच पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। इस बार उन्होंने कुछ अलग ही अंदाज में ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरा है। राहुल गांधी का ट्वीट इस प्रकार:-


Fill in the blank:

‘मित्रों’ वाला राफ़ेल है
टैक्स वसूली- महंगा तेल है
PSU-PSB की अंधी सेल है
सवाल करो तो जेल है

मोदी सरकार ____ है!

PunjabKesari

इससे पहले राहुल गांधी ने एक ऑनलाइन सर्वेक्षण करते हुए लोगों के लिए सवाल पोस्ट किया कि मोदी सरकार इस जांच के लिए तैयार क्यों नहीं है। उन्होंने ट्विटर पर किए गए सवाल के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए- अपराधबोध, मित्रों को बचाना है, जेपीसी को राज्यसभा सीट नहीं चाहिए या उपरोक्त सभी विकल्प सही हैं।

PunjabKesari

गांधी ने सवाल पोस्ट करते हुए ट्वीट किया कि मोदी सरकार जेपीसी की जांच के लिए तैयार क्यों नहीं है?-- अपराध बोध, मित्रों को भी बचाना है, जेपीसी को राज्यसभा सीट नहीं चाहिए और ये सभी विकल्प सही हैं। बता दें कि राहुल गांधी राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लंबे समय से लगाते रहे हैं और उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में इसे बड़ा चुनावी मुद्दा भी बनाया था। इस चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था।

PunjabKesari

गौरतलब है कि फ्रांस की समाचार वेबसाइट ‘मीडिया पार्ट’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के साथ 59,000 करोड़ रुपये के राफेल विमान सौदे में कथित भ्रष्टाचार के मामले में फ्रांस के एक न्यायाधीश को ‘बहुत संवेदशील’ न्यायिक जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।कांग्रेस ने राफेल विमानों की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सौदे की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराए जाने की मांग की और कहा कि सच का पता लगाने के लिए जांच का केवल यही रास्ता है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News