केजरीवाल के इस बयान से भाजपा नेताओं में मची खलबली

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2015 - 08:45 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टियों के नेताओं द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी से भाजपा को करारी टक्कर मिल रही है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली के शकूर रैली में भाजपा पर करारा निशाना साधा। केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी के कुछ नेता किरण बेदी को हराना चाहते हैं। बीजेपी के कुछ नेताओं के उनके पास फोन आए थे। वे लोग कह रहे थे कि केजरीवाल के साथ मिलकर किरण बेदी को हराना चाहते हैं। इतना ही नहीं केजरीवाल ने कहा, ''बीजेपी के कुछ नेताओं ने मुझसे कहा कि आपको घबराने की जरूरत नहीं है। हम सारे मिलकर किरन जी को हराएंगे। ''
 
केजरीवाल का कहना है कि बीजेपी नेता के बात का जवाब उन्होंने कुछ इस तरीके से दिया, ''मैंने बोला कि मैं क्यूं घबराऊं? उन्होंने अपनी सभा में आए लोगों से कहा, ''आप हो तो हमको चिंता करने की क्या जरूरत है।'' इसी सभा में केजरीवाल ने कहा, ''मैं किरण बेदी की बड़ी इज्जत करता हूं वह हमारी बड़ी बहन जैसी हैं, ''लेकिन वह बीजेपी की साजिश समझ नहीं पाईं। अगर किरन जी को राजनीति में आना चाहतीं थीं तो आप जैसी ईमानदार पार्टी को ज्वाइन कर सकतीं थी। उन्होंने बीजेपी जैसी करप्ट पार्टी को ज्वाइन की।'' केजरीवाल के इस भाजपा नेताओं पर लगाए गए इस आरोप को लेकर भाजपा में काफी हलचल मची हुए है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News