9-10 नवंबर को होगा दक्षेस सम्मेलन, पाक ने भारत को भेजा न्यौता

punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2016 - 09:59 PM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने कहा कि 19वां दक्षेस शिखर सम्मेलन नौ और 10 नवंबर को इस्लामाबाद में होगा। पाकिस्तानी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दक्षेस सदस्य देशों के नेताओं को इस सम्मेलन में आने की दावत भेजी है और वह उनका इस्लामाबाद में स्वागत करने को उत्सुक हैं।’’ बहरहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सीमापार आतंकवाद के मुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान के संबंधों में चल रहे तनाव को देखते हुए क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

इस महीने की शुरुआत में दक्षेस गृह मंत्री समेलन में भाग लेने के लिए राजनाथ सिंह इस्लामाबाद पहुंचे थे लेकिन उस दौरान दोनों देशों के बीच कड़वाहट देखने को मिली। बाद में दक्षेस वित्त मंत्री शिखर सम्मेलन में अरुण जेटली नहीं पहुंचे और भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास को भेजा। पाकिस्तानी विदेश विभाग ने कहा कि दक्षेस के नौ पर्यवेक्षकों को भी इस शिखर सम्मेलन के लिए न्यौता भेजा गया है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News