सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक की फिर बेवकुफाना हरकत, कहा-सीमा पर जान की कोई हानि नहीं

punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2016 - 03:15 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी में जान की कोई हानि नहीं हुई है, हालांकि बीएसएफ ने कहा है कि उसने संघर्षविराम के उल्लंघन का जवाब देते हुए पाकिस्तान रेंजर्स के सात जवानों और एक आतंकी को मार दिया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल आसिम बाजवा ने कहा कि भारतीयों ने आज शकरगढ़ में कामकाजी सीमा पर अकारण गोलीबारी की। पाक रेंजर्स ने माकूल जवाब दिया। पाकिस्तानी पक्ष की तरफ जान का कोई नुकसान नहीं हुआ।
 

उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा अथवा कामकाजी सीमा पर गोलीबारी करके किसी पकिस्तानी सैनिक रेंजर को मारने का भारतीय दावा पूरी तरह से गलत है। पाकिस्तानी सेना का बयान उस वक्त आया जब आज बीएसएफ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके जवानों ने शुक्रवार को पाकिस्तान रेंजर्स के सात जवानों और एक आतंकवादी को मार गिराया। संघर्ष विराम के उल्लंघन की इस घटना में बीएसएफ का एक जवान भी घायल हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News