पाकिस्तान के विपक्ष ने संसद सदस्यता के लिए शरीफ को अयोग्य ठहराने की मांग की

punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2016 - 01:38 AM (IST)

इस्लामाबाद: अपनी संपत्ति का खुलासा नहीं करने पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके चार रिश्तेदारों को नेशनल एसेबली की सदस्यता से अयोग्य ठहराने की मांग करते हुए विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने आज एक याचिका दायर की। 
 
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सरदार लतीफ खोसा और फैसल करीम कुंडी ने यह मांग करते हुए चुनाव आयोग में याचिका दायर की कि शरीफ के साथ ही उनके छोटे भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ, वित्त मंत्री इशाक डार, शरीफ के दामाद कैप्टन सफदर और भतीजे हमजा शाहबाज को अयोग्य ठहराया जाए।   
 
याचिका में कहा गया है कि वे संसद की सदस्यता के लिए पात्र नहीं है क्योंकि वे भ्रष्टाचार में शामिल हैं और संविधान के अनुच्छेद 62 और 63 के तहत ‘ईमानदार नहीं’ है। याचिका में दावा किया गया है कि शरीफ अपने परिवार के सदस्यों की पूर्ण आय का खुलासा नहीं कर पाए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News