पाकिस्तान की फिर से बेइज्जती... PSL 2025 में अवॉर्ड के नाम पर खिलाड़ियों के दिया जा रोजमर्रा के सामान, देखें फोटो

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 06:52 PM (IST)

खेल डेस्क: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का आगाज़ 11 अप्रैल से हो चुका है और शुरुआत के ही मैचों ने धमाल मचा दिया है। 12 अप्रैल को खेले गए तीसरे मुकाबले में कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान्स आमने-सामने थे। मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन मैच के बाद जो नज़ारा सामने आया उसने सभी को हैरान कर दिया।
 


दो शतक, एक मैच और ड्रामा भी फुल ऑन
इस हाई स्कोरिंग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने सिर्फ 63 गेंदों पर 105 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 234 रन बनाए। लेकिन कराची किंग्स के बल्लेबाज जेम्स विंस ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने 43 गेंदों में ही 101 रन ठोक दिए, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे। कराची किंग्स ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया और जेम्स विंस को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

अब आते हैं असली स्कैम पर – शतक का इनाम निकला हेयर ड्रायर!
मैच के बाद कराची किंग्स की टीम ने जेम्स विंस को सम्मानित किया। लेकिन जब अवॉर्ड सामने आया, तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं। उन्हें एक इलेक्ट्रिक हेयर ड्रायर पकड़ाया गया! जी हां, शतक जड़ने के बाद खिलाड़ी को ट्रॉफी, चेक या स्मृति चिन्ह की जगह दिया गया हेयर ड्रायर। यह नज़ारा कराची किंग्स के ड्रेसिंग रूम में हुआ, जिसका वीडियो टीम ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया। पोस्ट में लिखा गया– "जेम्स विंस को मुल्तान सुल्तान्स के खिलाफ गेम बदलने वाले प्रदर्शन के लिए डॉलेंस 'रिलायबल प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया!"

सोशल मीडिया पर मचा ठहाकों का तूफान
PSL के इस 'इनाम' पर सोशल मीडिया पर फैंस जमकर चुटकियां ले रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा– "PSL में सेंचुरी मारने पर हेयर ड्रायर मिलता है? ये तो मैं भी दे दूं।" दूसरे ने लिखा– "PSL अब 'पाकिस्तान स्कैम लीग' बन गई है। खिलाड़ी भी सोचते होंगे, इतने में तो पार्लर खोल लेते!"

विंस की मुस्कान और ड्रेसिंग रूम की तालियां
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जेम्स विंस अवॉर्ड लेते वक्त मुस्कुरा रहे हैं, लेकिन उनकी मुस्कान थोड़ी ‘मजबूरी वाली’ भी लग रही थी। ड्रेसिंग रूम में उनके साथी खिलाड़ियों ने जमकर तालियां बजाईं और विंस ने हेयर ड्रायर को मजाकिया अंदाज़ में थाम लिया।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News