भारत-अमरीका संबंधों से तिलमिलाया PAK, चीन के साथ रक्षा सौदे पर लगाई मुहर

punjabkesari.in Monday, Sep 05, 2016 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत-अमरीकी संबंधाें से पाकिस्तान इस समय पूरी तरह तिलमिलाया हुअा है। इसलिए भारत और अमरीका के रक्षा सौदे के बाद पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की कैबिनेट ने चीन के साथ लंबे समय का रक्षा सौदा किया है। सूत्राें की मानें ताे पाकिस्तान और चीन में आंतरिक मामले में हस्तक्षेप न करना, आपसी फायदे और सामरिक सुरक्षा के लिए हथियार और उससे संबंधित तकनीक के हस्तांतरण की रजामंदी हुई है। 

नजदीक न आ जाए अमरीका-भारत
ये समझौता 2011 में ही होना था लेकिन पकिस्तान ने इस डर से चीन के साथ समझाैता नहीं किया, ताकि अमरीका और भारत नजदीक न आ जाए। लेकिन अब भारत और अमरीका के बीच सामरिक मामले में सहमति बनी और अमरीकी विदेश सचिव का भारत दौरा हुआ तो पकिस्तान ने भी इस साैदे पर मुहर लगा दी। 

अलग थलग हुअा पकिस्तान
एक पाकिस्तानी समाचार पत्र के अनुसार, इस सौदे पर मुहर नवाज शरीफ के लंदन से अपने बीमारी के इलाज कराकर लौटने के बाद लगी है। बता दें कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर पकिस्तान अलग थलग हो गया है। उसके बांग्लादेश, अफगानिस्तान और ईरान से अब अच्छे ताल्लुकात नहीं है, इसलिए वह चीन के साथ संबंधों को प्रागढ़ करने के कोशिश कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News