रूसी ओलंपिक समिति के अध्यक्ष पद छोड़ेंगे अलेक्सांद्र

punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2016 - 07:23 PM (IST)

मास्को: रूसी ओलंपिक समिति के अध्यक्ष अलेक्सांद्र झुकोव ने अपने पद से इस्तीफा देने का संकेत किया है। रियो ओलंपिक में अपने ट्रैक एंड फील्ड खिलाडिय़ों का निलंबन झेल चुके रूसी खेल समुदाय में यह एक बड़ा घटनाक्रम है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खेल अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि अलेक्सांद्र अपने पद से इस्तीफा देना चाहते हैैं और उन्होंने इस विषय में मुझे बताया है।
 

उन्होंने कहा कि वह अपने पद को छोड़कर अपने दूसरे कामों जैसे कि निचले सदन में बतौर उपसभापति के रूप में काम पर ध्यान लगाना चाहते हैं। मुझे लगता है कि यह सही निर्णय होगा और हमें इसका समर्थन करना चाहिए। राष्ट्रपति ने कहा कि अलेक्सांद्र बैठक में थे। उन्होंने देश में खेलों के विकास की दिशा में बहुत काम किया है और मुझे आगे भी उनसे ऐसी ही उम्मीद है।


उल्लेखनीय है कि डोपिंग विवादों के बाद अंतररराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने रूस के बहुत से एथलीटों को रियो ओलंपिक से निलंबित कर दिया था जबकि पैरालंपिक समिति ने रूस पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। अलेक्सांद्र वर्ष 2010 से रूसी ओलंपिक समिति के अध्यक्ष हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News