मार्शल कर रहे हैं DTC बसों को सैनिटाइज, अप्रशिक्षित मार्शलों ने कहा केमिकल से होती है जलन

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 09:22 PM (IST)

नई दिल्ली/ डेस्क। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के बसों में यात्रियों व चालकों, कंडक्टरों व यात्रियों को कोरोना से बचाव के लिये बसों को टर्मिनल में सैनिटाइज किया जा रहा है। डीटीसी प्रशासन ने इस कार्य में किसी प्रशिक्षित कर्मचारियों को लगाने के बजाए सैनिटाइज का काम मार्शल बने होम गार्ड व सिविल डिफेंस के जवानों से करा रही है।


इन मार्शलों की शिकायत है कि उन्हें बिना किसी प्रशिक्षण के इस कार्य में लगा दिया गया है। उन्हें काफी परेशानी हो रही है। सेनिटाइज वाली केमिकल दवा उनके हाथ या शरीर के अन्य हिस्से में पड़ता है तो जलन होती है।
 


निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन बस टर्मिनल पर बसों में सेनिटाइज करने वाले मार्शलों ने बताया कि महिला सुरक्षा की जगह अब यह कार्य करना पड़ रहा है। इनके हाथों में किसी प्रकार का न तो कोई ग्लव्स है और न ही फेस को कवर नहीं किया गया है।
 

डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन ने प्रशासन से अपील किया है इन जवानों को समुचित सुरक्षा किट  मुहैया कराई जाए या इस सैनिटाइजिंग के कार्य के ट्रेंड कर्मचारियों को लगाया जाए ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Murari Sharan

Recommended News

Related News