दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हॉटस्पॉट जोन में सख्त होंगे नियम, LG ने दिए निर्देश
punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 08:22 AM (IST)
नई दिल्ली/ डेस्क। दिल्ली में कोरोना मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या के मद्देनजर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत हॉटस्पॉट जोन में नियमों को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत हॉटस्पॉट जोन के प्रभावी प्रबंधन के लिए उचित परिसीमन, सख्त परिधि नियंत्रण, सघन जन जागरूकता अभियान के साथ हाई रिस्क आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उपराज्यपाल ने कोरोना के हालात से निपटने के लिए आवश्यकता के अनुरूप बेड की क्षमता और चिकित्सा संसाधनों को बढ़ाने का निर्देश दिया है। उपराज्यपाल ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव, संयुक्त सचिव, प्रधान स्वास्थ्य सचिव, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस उपायुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिल्ली के हॉटस्पॉट जोन की प्रबंधन रणनीति की समीक्षा की।
उपराज्यपाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य कोविड-19 के फैलने की श्रंखला को तोड़ना है। जिससे रोगियों की संख्या और मृत्यु दर कम हो सके। कोविड महामारी से निपटने के लिए हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बेड की क्षमता और स्वास्थ्य संबंधी उपायों के बारे में जनता को जागरूक करना है।
मंडलायुक्त ने दिल्ली में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर एक प्रस्तुति दी। जिसमें बताया गया कि वर्तमान में दिल्ली में 242 एक्टिव हॉटस्पॉट जोन है। उपराज्यपाल को विश्लेषण और जिलेवार रुझान से भी अवगत कराया गया। उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली में मरीजों की एक बड़ी संख्या होम आइसोलेशन में है। इन मरीजों को उचित चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के लिए इनको आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल में शिफ्ट इत्यादि को समय पर किया जाए। जिससे आवश्यकता के अनुसार इनका उचित स्वास्थ्य सुनिश्चित की जा सके।
