Video कान्फ्रैंसिंग के जरिए पत्नी ने दिया बीमार पति को तलाक

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2015 - 11:34 AM (IST)

कोच्चि: वीडियो कान्फ्रैंसिंग का पहली बार इस्तेमाल करते हुए शहर की एक परिवार अदालत ने एक महिला और दिल्ली में रहने वाले उसके बीमार पति (व्यापारी) को तलाक दे दिया। महिला के पति ने उसे 2.7 करोड़ रुपए गुजारा भत्ता देने को कहा है। 

परिवार अदालत के न्यायाधीश पी. मोहन दास ने यह आदेश मंगलवार को तब सुनाया जब दम्पति (दोनों केरल वासी और 40 से अधिक उम्र के) अलग होने के लिए परामर्श समेत सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद समझौते पर पहुंचे।

चूंकि व्यापारी स्ट्रोक की वजह से पिछले 2 वर्षों से बिस्तर पर पड़ा है इसलिए मुख्य काऊंसलर ने दम्पति की काऊंसलिंग जज के चैंबर में वीडियो कान्फैं्रसिंग के जरिए की। दोनों 7 साल से विवाहित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News