निर्भया गैंगरेप मामला: सुप्रीम कोर्ट आज करेगा दोषियों की अपील पर सुनवाई

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2016 - 11:21 AM (IST)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट आज दिल्ली के 16 दिसंबर गैंगरेप मामले में दोषियों की अपील पर सुनवाई करेगी। गैंगरेप के चार दोषियों-मुकेश, अक्षय, पवन और विनय को साकेत की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी जिस पर हाईकोर्ट में भी मुहर लगा दी गई थी। दोषियों ने कोर्ट के इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उनकी फांसी की सजा पर रोक लगाई जाए। दोषियों की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी। इसके बाद तीन जजों की बेंच को मामले को भेजा गया है और कोर्ट ने केस में मदद के लिए दो अमिक्स क्यूरी नियुक्त किए।

फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई लंबित है। देशभर को दहला देने वाली इस वारदात के बाद मुख्य आरोपी ड्राइवर राम सिंह ने तिहाड़ जेल में खुदकुशी कर ली थी जबकि नाबालिग अपनी तीन साल की सुधारगृह की सजा पूरी कर चुका है। हाल ही में दोषी विनय शर्मा ने तिहाड़ जेल में कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता ने उसे विफल कर दिया।




सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News