MCD ने मास्टर प्लान में किया ये बदलाव, व्यापारियों को मिलेगी राहत

punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2018 - 12:11 PM (IST)

नई दिल्ली। एक तरफ जहां सीलिंग के विरोध में पूरी दिल्ली एक बार फिर तीन दिन के लिए बंद हो चुकी है।  तो वहीं, इस मामले में व्यापारी के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है।

 

दरअसल MCD ने  मास्टर प्लान में बदलाव किया है।इसके चलते DDA की बैठक में तीन प्रस्ताव पास किए गए है - 

  •  FAR को बढ़ाकर 350 किया जाएगा(बेसमेंट के साथ)
  •  कनवर्ज़न चार्ज जो 10 गुना है वो कम करके दोगुना किया जाएगा
  •  12 मीटर की सड़कों पर गोदामों को रेगुलराइज़ किया जाएगा। 3 दिन की पब्लिक हियरिंग के बाद फिर बैठक होगी

वहीं, मास्टर प्लान में बदलाव लाने और सीलिंग पर रोक लगाने के लिए आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल निवास पर प्रदर्शन भी किया। 

Navodayatimes

 

माना जा रहा है कि प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब खान मार्केट, लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, ग्रेटर कैलाश, हौज खास और कई अन्य इलाकों में चौथी मंजिल बनाने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। क्योंकि डीडीए की एलएससी(शॉपिंग कम रेजिडेंसियल अथवा लोकल शॉपिंग सेंटर)में निर्धारित एफएआर में तीन मंजिला निर्माण की ही इजाजत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News