केजरीवाल सरकार ने बढ़ाई विराट काेहली की टेंशन!(VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2016 - 02:43 PM (IST)

नई दिल्लीः दीवाली के बाद दिल्ली का वायु प्रदूषण चरम पर है, जिसके चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया है और दो रणजी ट्रॉफी मैच भी स्थगित करना पड़े थे। भारतीय टेस्ट कप्तान और दिल्ली निवासी विराट कोहली ने वायु प्रदूषण के मामले में जागरूकता फैलाने की दृष्टि से अपने ट्‍विटर अकाउंट पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया है।

 



बहुत कीमती है जीवन
विराट ने इसके जरिए लोगों से प्रकृति को नुक्सान नहीं पहुंचाने की अपील करते हुए कहा है कि जीवन बहुत कीमती है और प्रकृति हमारी लाइफलाइन है। जिस हवा में हम सांस लेते हैं और जो पानी हम पीते हैं, उसे शुद्ध बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। यह सिर्फ हमारे या हमारे परिवार के लिए नहीं, बल्कि मानवता के लिए आवश्यक है। हम प्रकृति और अपने भविष्य को नष्ट नहीं करें। विराट ने कहा कि हमारा भविष्य इस बात पर निर्भर करेगा कि हम अभी कैसा काम करते हैं। वायु प्रदूषण इतना ज्यादा हो गया है यह सुनकर बहुत अफसोस हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News