बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 59 रुपए, सब्सिडी वाला 2.89 रुपए महंगा

punjabkesari.in Monday, Oct 01, 2018 - 08:24 AM (IST)

नई दिल्ली: सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2.89 रुपए बढ़कर 502.4 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अक्तूबर में 59 रुपए महंगा हो गया। इंडियन ऑयल ने एक बयान में कहा कि सिलेंडर की कीमतों में यह बढ़ोत्तरी प्रमुख तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढऩे और विदेशी मुद्रा विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के चलते की गई है।

PunjabKesari

कंपनी ने बताया कि सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत पर वास्तिवक प्रभाव मात्र 2.89 रुपए प्रति सिलेंडर पड़ेगा। इसकी प्रमुख वजह उस पर जीएसटी का लगना है। अक्टूबर में ग्राहकों के खाते में 376.60 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी जमा की जाएगी जो सितंबर 2018 में 320.49 रुपए थी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News