प्रतिस्पर्धी कीमतों पर इस्पात बेचने के लिए पोर्टल शीघ्र: गडकरी

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2015 - 10:17 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकार प्रतिस्पर्धी कीमतों पर इस्पात बेचने के लिए एक पोर्टल शीघ्र ही शुरू करेगी ताकि निर्माण गतिविधियों को बल दिया जा सके। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी। सरकार यह कदम एेसे समय में उठाने जा रही है जबकि 95 लाख टन सीमेंट की आनलाइन बुकिंग हुई। इसके साथ ही जबकि घरेलू इस्पात उत्पादक चीन, जापान व कोरिया से सस्ते इस्पात आयात से परेशान हैं।


गडकरी ने कहा,‘ पोर्टल के जरिए तीन लाख टन सीमेंट बिकी जबकि विभिन्न सरकारी विभागों ने 95 लाख अन सीमेंट की बुकिंग की। इस पोर्टल में 37 सीमेंट निर्माता कंपनियों ने 117 कारखाने पंजीबद्ध कराए थे।’ यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रस्तावित पोर्टल यह सुनिश्चित करेगा कि इस्पात विनिर्माता कंपनियां उस पर पंजीबद्ध हों। 


इसके बाद कोई भी राज्य या केंद्र सरकार का विभाग इसके जरिए स्टील की बुकिंग कर सकता है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे मूल विचार देश में निर्माण गतिविधियों को बल देना है जिससे अंतत: आर्थिक वृद्धि को बल मिलेगा। इससे प्रणाली भी भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी व समय का पालन करने वाली बनेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News