सामने आई याकूब मेमन की बेटी जुबैदा की तस्वीर

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2015 - 10:53 AM (IST)

मुंबई: 1993  मुंबई बम विस्फोटों के आरोपी याकूब मेमन को गुरुवार को नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी के बाद मुंबई के मरीन लाइंस के पास बड़ा कब्रिस्तान में दफना दिया गया थै। इस दौरान याकूब को आखिरी विदाई देने वालों में उसकी 21 साल की बेटी जुबैदा भी शामिल थीं।


फांसी दिए जाने से ठीक पहले अंतिम ख्वाहिश के तौर पर मेमन ने अपनी बेटी जुबैदा से बात की थी, वहीं उसने अपने भाई टाइगर मेमन को भी जमकर कोसा था। हमारे सहयोगी अखबार ''मुंबई मिरर'' ने अपने सूत्रों के हवाले से याकूब और जुबैदा की इस बातचीत का ब्यौरा दिया है।

अखबार के मुताबिक ''जेल अधिकारियों ने जुबैदा का नंबर लगाया और फोन याकूब को सौंप दिया। उस समय याकूब के पास मौजूद सूत्रों के मुताबिक याकूब अपनी बेटी की आवाज सुनते ही फूट-फूटकर रोने लगा। जुबैदा भी अपने आंसू नहीं रोक सकी। दोनों कुछ पल तक खामोश रहे। इसके बाद याकूब ने हिम्मत जुटाकर जुबैदा से बात शुरू की।''

इसके बाद जुबैदा से कहा, ''मैं तुम्हारी शादी होते और तुम्हारा खुशहाल जीवन देखना चाहता था, लेकिन अब मैं यह देखने के लिए जिंदा नहीं रहूंगा। मुझे माफ कर दो। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है, जिससे हमारे परिवार को शर्मसार होना पड़े। मैं कभी किसी चीज में शामिल नहीं था। अपनी मां का ख्याल रखना।''

सूत्रों के मुताबिक याकूब ने अपनी वसीयत भी तैयार की है, जिसमें केवल जुबैदा का जिक्र है। सूत्रों के मुताबिक यह वसीयत उसने अपने भाई सुलेमान या फिर पुलिस को सौंपी है। 

पुलिस के मुताबिक उसे साथी कैदियों से यह कहते सुना गया, ''अब तो अल्लाह ही मालिक है।'' फांसी से पहले अपने आखिरी घंटों में वह अपने पुराने दिनों को याद करता रहा। इस दौरान उसने अपने भाई टाइगर मेमन को भी जमकर कोसा। उसने कहा, ''अल्लाह उसे कभी माफ नहीं करेगा। काश वह मेरा भाई नहीं होता।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News