दिल्ली हाईकोर्ट को मिले 4 नए न्यायाधीश

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 12:36 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली उच्च न्यायालय में सोमवार को चार नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई। इसी के साथ न्यायाधीशों की संख्या 38 हो गई जबकि स्वीकृत संख्या 60 है। कानून मंत्रालय की अलग-अलग अधिसूचनाओं के मुताबिक अधिवक्ता ज्योति सिंह, प्रतीक जलान, अनूप जयराम भांभरी एवं संजीव नरुला को दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

सोमवार तक के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली उच्च न्यायालय में 34 न्यायाधीश हैं। इन नए न्यायाधीशों के पथ की शपथ ले लेने के बाद काम करने वाले न्यायाधीशों की संख्या 38 हो जाएगी।

कॉलेजियम ने अधिवक्ता मनोज ओहरी के नाम की भी अनुशंसा की थी। लेकिन उनका नाम सोमवार की सूची में नहीं नजर आया। एक वरिष्ठ सरकारी पदाधिकारी का कहना है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सरकार ने तय किया है कि वह "फिलहाल’’ के लिए उनकी नियुक्ति नहीं करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News