Zorr के ट्रेलर लॉन्च पर दिखा हॉरर-कॉमेडी का अलग अंदाज़, टाइटल सॉन्ग ने बढ़ाया रोमांच

punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 10:06 AM (IST)

मुंबई। हॉरर और कॉमेडी के अनोखे संगम वाली फिल्म Zorr का ट्रेलर एक जोशीले और यादगार इवेंट के साथ लॉन्च किया गया। इसी मौके पर फिल्म का प्रमोशनल टाइटल सॉन्ग ‘Zorr Ka Dhakka’ भी जारी किया गया जिसने लॉन्च के माहौल को और भी रोमांचक बना दिया। कन सिंह सोधा के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म 6 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है और इसका पैन-इंडिया वितरण UFO द्वारा किया जाएगा।

फिल्म के टाइटल ट्रैक को संगीतकार राजू सिंह ने कंपोज़ किया है। गाने में लेस्ली लुईस, राजू सिंह, मुजतबा अज़ीज़ नज़ा, पिंकी मैदासानी, कन सिंह सोधा और हिमांशु चौधरी की आवाज़ों का मेल सुनाई देता है। गीत के बोल डॉ. (ऑन.) अनुषा श्रीनिवासन अय्यर ने लिखे हैं, जबकि म्यूज़िक प्रोडक्शन की ज़िम्मेदारी हिमांशु चौधरी और राजू सिंह ने संभाली है। डर और मस्ती के बीच झूलता यह गाना फिल्म के अराजक और रहस्यमय माहौल को साफ़ तौर पर दर्शाता है।

लॉन्च इवेंट में निर्माता कन सिंह सोधा के साथ फिल्म के कलाकार रिशभ शुक्ला, सोनम अरोड़ा और विजय सिंह मौजूद रहे। इस दौरान क्रिएटिव प्रोड्यूसर शान सिंह चौधरी, मशहूर गायिका सापना मुखर्जी और तीन ‘कॉरपोरेट ज़ॉम्बी’ भी आकर्षण का केंद्र बने। फिल्म की व्यापक रिलीज़ रणनीति को समर्थन देने के लिए UFO और मिड-डे के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

फिल्म Zorr की खासियत इसकी मजबूत एन्सेम्बल कास्ट है, जो डर और हास्य दोनों को संतुलित रूप से पेश करती है। कहानी को आगे बढ़ाने में ऋषभ चड्ढा, आकाश मखीजा और जॉय सेनगुप्ता अहम भूमिका निभाते हैं। इनके साथ सोनम अरोड़ा, प्रांटिका दास, काव्या कश्यप, रिकी तेवारी, शेखर कन्हिलाल और विजय सिंह भी अपने किरदारों से कहानी में रहस्य, डर और हंसी के रंग भरते हैं।

फिल्म के निर्देशन की कमान गौरब दत्ता ने संभाली है। कास्टिंग को लेकर निर्माता कन सिंह सोधा का कहना है कि हॉरर-कॉमेडी तभी असरदार होती है जब कलाकार डर को पूरी ईमानदारी से निभाएं। जब डर सच्चा लगता है, तो कॉमेडी अपने आप परिस्थितियों से निकलकर सामने आती है।

घरेलू प्रोस्थेटिक्स, डिटेल्ड मेकअप और सीमित जगह में फिल्माए गए सीन फिल्म को और भी प्रभावशाली बनाते हैं। दमदार एन्सेम्बल, अलग कहानी और मजबूत पैन-इंडिया प्लान के साथ Zorr 6 फरवरी को दर्शकों को डर और मनोरंजन का नया अनुभव देने के लिए पूरी तरह तैयार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News